scorecardresearch
 

चलती ट्रेन और 550 KM का सफर... गरीब रथ एक्सप्रेस में लड़की से रातभर छेड़खानी करता रहा सफाईकर्मी, ऐसे पकड़ा गया

आरोपी सफाईकर्मी लखनऊ स्टेशन से हाजीपुर स्टेशन तक लड़की को परेशान करते हुए गया. आखिर में वो मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. इस दौरान करीब 12 घंटे तक लड़की ने लखनऊ से मुजफ्फरपुर तक डर के साये में सफर किया. लखनऊ से मुजफ्फरपुर की दूरी 550 KM से ज्यादा है.

Advertisement
X
चलती ट्रेन में लड़की से छेड़खानी (सांकेतिक फ़ोटो)
चलती ट्रेन में लड़की से छेड़खानी (सांकेतिक फ़ोटो)

चलती ट्रेन में एक लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. लड़की गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) से एग्जाम देने जालंधर से बिहार के मोतिहारी जा रही थी. तभी ट्रेन में तैनात सफाईकर्मी ने उससे छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सफाईकर्मी लखनऊ स्टेशन से हाजीपुर स्टेशन तक लड़की को परेशान करते हुए गया. आखिर में वो मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. इस दौरान करीब 12 घंटे तक लड़की ने लखनऊ से मुजफ्फरपुर तक डर के साये में सफर किया. लखनऊ से मुजफ्फरपुर की दूरी 550 KM से ज्यादा है. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

दरअसल, पीड़ित लड़की जालंधर में एएनएम की पढ़ाई करती है. स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा देने के लिए वो अपनी सहेली के साथ मोतिहारी जा रही थी. इसके लिए वो जालंधर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लखनऊ आते ही ट्रेन में तैनात एक सफाईकर्मी की गलत नजर उसपर पड़ गई. यहीं, से सफाईकर्मी ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया. 

बताया जा रहा है कि आरोपित उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पीनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का रहने वाला है. उसका नाम सौरभ शर्मा है. वह नॉर्थ रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में सफाई का जिम्मा संभालने वाली एक कंपनी में काम करता है. 

लड़की ने सुनाई आपबीती 

लड़की ने बताया कि वह गरीब रथ एक्सप्रेस के जी-वन कोच में सफर कर रही थी. बुधवार की सुबह 5:15 बजे जालंधर स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी. रात 9 बजे के करीब ट्रेन लखनऊ पहुंची. यहां ऊपर वाली बर्थ से उतरकर मोबाइल चार्ज करने नीचे आई. इसी बीच एक सफाईकर्मी भी वहां आ गया. 

Advertisement

उसने लड़की का मोबाइल चार्जिंग से हटाकर अपना मोबाइल लगा दिया. फिर लड़की का नंबर मांगने लगा और नहीं देने पर परेशान करने लगा. इतना ही बार-बार वो लड़की के पास आता और खाने-पीने का सामान जबरन देने की कोशिश करता. सफाईकर्मी लगातार छेड़खानी किए जा रहा था. इस वजह से पीड़िता पूरी रात सो नहीं सकी. यात्रा के दौरान पूरी रात सफाईकर्मी उसे परेशान करता रहा. 

ऐसे पकड़ा गया सफाईकर्मी 

हालांकि, जब सुबह हुई तो एक पुलिसकर्मी की नजर सफाईकर्मी सौरभ की हरकतों पर पड़ गई. लड़की समेत दूसरे यात्रियों ने भी शिकायत की. जिसके बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी को खबर दी गई. इस बीच कुछ यात्रियों ने सौरभ को दबोच लिया. जैसे ही मुजफ्फरपुर जंक्शन आया उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद लड़की एग्जाम देने के लिए मोतिहारी निकल गई. 

मामले में रेल डीएसपी ने बताया- एक लड़की जालंधर से मुजफ्फरपुर आ रही थी. उसी ट्रेन में एक सफाईकर्मी के द्वारा उस लड़की से मोबाइल नंबर मांगा गया. नंबर नहीं देने पर सफाईकर्मी लड़की के साथ अश्लील हरकत करने लगा. जिसके बाद रेल पुलिस को इसकी सूचना मिली. रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपी के सफाईकर्मी सौरभ शर्मा को मुजफ्फरपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement